एक ही राशि फल वाली माँ-बेटी की कहानी

राशि फल जन्म तिथि के अनुसार आसानी से पता किया जा सकता है । हर राशि के गुण अपना महत्व रखते हैं । राशि फल द्वारा किसी भी मनुष्य का विश्लेषण किया जा सकता है । उनका लोगों एवं जीवन की तरफ नजरिया पता चलता है । हर जन्म कुंडली की राशि इनमें से एक तत्व की होती है – वायु, अग्नी, जल एवं धरती । ये ऊर्जा के स्त्रोत का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

यह व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है की हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से सुसंगत हो, ऐसा राशि फल की वजह से ही है । हर राशि फल का एक सुनिश्चित व्यक्तित्व है और वह वैसे ही रहता है । उनका व्यवहार बदल सकता है पर उनका व्यक्तित्व एवं विशेषता नहीं बदलती ।

मैं और मेरी बेटी मीन राशि से हैं , हम एक दूसरे को समझते हैं और एक दूसरे की जरूरतों को अच्छी तरह परिपूर्ण करते हैं एवं दिमाग और दिल को संतुलित करने को वारीएता देते हैं । मीन राशि का सुसंगत होना अनूठा योग है । लीजिये थोड़ा सा परिज्ञान हमारे बारे में – मीन माँ और मीन बेटी के बारे में ।

मीन राशि में पैदा हुई हम माँ-बेटी

गुणवत्ता एवं विशेषता मीन राशि एवं मीन राशि के दल की –

1) बड़े दिलवाले

मेरे आसपास वाले मेरे नरम स्वभाव एवं मददगार व्यक्तित्व से अवगत है, मैं यही चीज़ अपनी बेटी में भी देख पा रही हूँ। वह सबको प्रेरित करती है और सबसे करुणा से पेश आती है । हम बहुत भावुक है और जहां सबसे ज्यादा जरूरत हो वहाँ प्यार एवं करुणा देने में विश्वास रखते हैं ।

2) उत्तमता सबसे ऊपर

हमें 100 दोस्तों की आवश्यकता नहीं है, कुछ ही भरोसेमंद और सच्चे दोस्त काफी है हमारे लिए अपना सुख दुख बांटने के लिए । मेरी बेटी सिर्फ 5 वर्ष की है पर वह अपने दोस्त देख कर चुनती है । उसके कुछ ही दोस्त है पर वे सब उसके करीब है । मुझे ये एहसास है की वो गुणवत्ता को अहमियत देती है न की तादाद को ।

3) रचनात्मकता

क्यूंकी मैं खुद मीन राशि से हूँ , मैं यह कह सकती हूँ कि मेरी बेटी ने सारी रचनात्मक एवं कलात्मक खूबियाँ मुझसे विरासत में ली है । मैं राष्ट्रिय स्तर की कथक नृत्यांगना रह चुकी हूँ, वैसे ही मेरी बेटी को भारतीय लोक नृत्य से बहुत लगाव है। मैंने उसे पश्चिमी नृत्य कक्षा में भर्ती कराया है पर उसे सबसे ज्यादा प्रेम भारतीय नृत्य से ही है और वह उसी को वरीयता देती है ।

4) सपनों का पीछा करना

मुझे गर्व है यह कहते हुए की हम मीन राशि वाले बड़े सपने देखते हैं । चोटी चीज़ें हमारे लिए नहीं है, हम बड़ा देखते हैं और उसे पाने के लिए मेहनत भी करते हैं । ऐसे ही, मेरे घर में जो बच्ची मीन राशि की है मेरा अनुकरण करती है जब बात उसके सपनों की होती है, उसका उद्देश्य हैं बड़े सपने देखो और बड़ी सफलता प्राप्त करो ।

5) आध्यात्मिक नाता

मैं भगवान में  विश्वास करती हूँ । कुछ भी सही गलत हो, आप को मैं हमेशा प्रार्थना करते हुई  मिलूँगी, मेरी बेटी भी यही करती है । अगर वह बदमाशी करते हुए पकड़ी गयी, तो वह मंदिर में प्रार्थना करती हुई मिलेगी। हम मानसिक और आध्यात्मिक विकास में विश्वास रखते हैं।

6) विश्वास जरूरी है

मीन व्यक्तित्व के कारण मैं छल एवं कपट बर्दाश्त नहीं कर सकती । में उस बेईमान इंसान से पूरी तरह रिश्ता खतम कर सकती हूँ और यही चीज़ मेरी बेटी करती है । अगर उस इंसान ने उसका भरोसा तोड़ा है तो वह उससे बात करने से भी मना कर देती है ।

7) भावुक

मुझे अपना बचपन अपनी बेटी में दिखता है , हम दोनों ही बहुत भावुक व्यक्ति है । बहुत बार हम कोशिश करते हैं उसे काबू करने की पर अंत में मूर्ख बन जाते है।

मीन राशि में पैदा हुई हम माँ-बेटी, एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं । क्यूंकी हम स्वप्नद्रष्टा है, हम रास्ता भटक जाते है । हम बहुत ही नम्र और स्नेहमय है पर अगर स्वस्थ रिश्ता न मिले तो हम आत्मतरस में डूब जाते हैं ।

मुझे लगता है की आगे बढ्ने के लिए, हम दोनों को मजबूत, उद्देश्य की और केन्द्रित और एक दूसरे को प्रेरित करना होगा।